
बाड़मेर (Barmer) राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिले में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उप वन संरक्षक कार्यालय, बाड़मेर के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजन, विद्यार्थियों एवं युवाओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।उपवन संरक्षक सविता दहिया ने बताया कि अभियान के तहत ‘मिशन LiFE’ के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता रैली प्रातः 10 बजे अन्तरी देवी विद्यालय से प्रारम्भ होगी। इसमें सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। यह रैली अन्तरी देवी विद्यालय से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पांच बत्ती चौराहा से लीलाधोरा राय कॉलोनी स्थित नर्सरी तक पहुंचेगी। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक, ई-वेस्ट एवं सॉलिड वेस्ट प्रबंधन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों के अंतर्गत लीलाधोरा राय कॉलोनी नर्सरी वन विभाग परिसर, कानासर नर्सरी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के सामने कानासर तथा लव-कुश वाटिका धोरीमन्ना नर्सरी में भ्रमण एवं पौधरोपण किया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान कपड़े की थैलियों का वितरण भी किया जाएगा।उन्होंने बताया कि धोरीमन्ना क्षेत्र में स्थित धूंधलेश्वर महादेव इको ट्यूरिज्म स्थल का शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। इसके अतिरिक्त ‘हरित अर्थव्यवस्था’ (ग्रीन इकोनॉमी) विषय पर राजकीय पी.जी. महाविद्यालय, बाड़मेर में सेमिनार एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राएं पर्यावरण एवं सतत विकास से जुड़े विचार प्रस्तुत करेंगे।उपवन संरक्षक दहिया ने पर्यावरण संरक्षण अभियान के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए संबंधित वन विभाग के अधिकारियों को नियुक्त कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
