बाड़मेर (Barmer) ‘जनजाति गौरव वर्ष’ के अन्तर्गत भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित भगवान महावीर टाउन हॉल में दो दिवसीय प्रदर्शनी शुरू हुई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इस वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर गत 1 नवंबर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी क्रम में इस प्रदर्शनी के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व से आमजन को परिचित कराने का प्रयास किया गया है। साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जनजाति समुदाय के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी शनिवार को भी सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रमोद कुमार वैष्णव सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
