
*बाड़मेर (Barmer) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खण्ड सिनधरी एवं सिवाना में कार्यरत समस्त आशाओ की क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में पंचायत समिति हॉल में जिला कार्यक्रम समन्यक राकेश भाटी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आशाओं द्वारा समुदाय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, कार्यों की समीक्षा एवं कौशल विकास को और अधिक मजबूत बनाना था।कार्यशाला के दौरान आशा सहयोगिनियों को आशाओं द्वारा संचालित मातृ व बाल स्वास्थ्य सेवाओं, टीकाकरण, एनसीडी (गैर संचारी रोग), परिवार नियोजन, आभा आईडी, जनसंख्या स्थिरीकरण एवं नियमित फॉलो-अप कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। एचबीएनसी फॉर्म, गृह भ्रमण रिपोर्ट एवं जोखिमयुक्त गर्भावस्था की पहचान पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।आशाओं को उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के त्वरित रेफरल, प्रसवोत्तर देखभाल एवं नवजात शिशु मृत्यु रोकथाम संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए । कुपोषण, टीबी, एनसीडी स्क्रीनिंग, परिवार कल्याण सेवाओं के अपडेट तथा डिजिटल रिपोर्टिंग प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में आशाओं की फील्ड चुनौतियों पर चर्चा की गई तथा उनके समाधान के लिए रणनीतियाँ तय की गईं।भाटी ने सभी आशाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता और पहुंच बढ़ाने में आशाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। नियमित समीक्षा और समय पर फॉलो-अप से ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकती हैं। आशाओं को बताया गया कि वे अपने पंजीकृत नंबर से 14424 डायल कर मोबाइल एकेडमी कोर्स पूर्ण कर सकती हैं तथा कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर भारत सरकार द्वारा प्रमाण-पत्र भी उपलब्ध कराया जाता है। भाटी ने आशाओं को एक सप्ताह के भीतर मोबाइल एकेडमी कोर्स पूर्ण करने एवं किलकारी कॉल सेवा को अधिकतम लाभार्थियों तक पहुँचाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने किलकारी कॉर्नर स्थापना, आरसीएच रजिस्टर में कॉल रिकॉर्डिंग, ममता कार्ड पर डॉ. अनीता का मोबाइल नंबर दर्ज करने सहित पीसीटीएस प्रविष्टि, एचबीएनसी, एचबीवाईसी विज़िट, एफ़पीएलएमआईएस, परिवार कल्याण सर्वे, राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी एवं आशा सॉफ्ट की प्रगति की समीक्षा की तथा समयबद्ध कार्य एवं रिपोर्टिंग पर विशेष जोर दिया।कार्यक्रम अधिकारी श्री अंशुल शर्मा ने बताया कि किलकारी एवं मोबाइल एकेडमी भारत सरकार की प्रमुख डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएँ हैं, जिनके माध्यम से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी सीधे उनके मोबाइल फोन पर प्राप्त होती है। मोबाइल एकेडमी आशा कार्यकर्ताओं के क्षमता-वर्धन में सहायक है, जिससे समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सतत सुधार हो रहा है।बैठक में लगभग 250 आशा सहयोगिनी एवं सुपरवाइज़र ने भाग लिया।कार्यशाला के अंत में क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करने वाली आशाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिनमें —सिवाना ब्लॉक से इंद्रा कुमारी, मंजू कुमारी, राजू कंवर, शारदा, उकी देवी, मधु कुमारी एवं सरोज देवीसिनधरी ब्लॉक से रानी देवी, हस्तू देवी, मायावती, हरियो देवी, भावना देवी, मांगी देवी एवं चागणी देवीका नाम शामिल है।इस दौरान ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईजर कांतिलाल, सौरभ कुमार, भगवान चंद परिहार, चेलाराम, रणछोड़ राम, सुपरवाईजर श्यामसुंदर, सुखवीर सिंह, जयराम आदि मौजूद रहे!
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
