बाड़मेर (Barmer) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज किसानो के लिए दी गई बडी सौगात में दो अहम योजना धन धान्य कृषि योजना तथा दलहन आत्मनिर्भरता की घोषणा के लाईव प्रदर्शन का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, दांता पर किया गया। कार्यकम मे मुख्य अतिथि के रूप में किसानो को संबोधित करते हुए चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने कहां कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना चाहते है, इसी दिशा में मोदी जी समय समय पर मन की बात करते रहते है साथ जनता से राय लेते हुए नई योजना का आगाज करते रहते है। किसानो को सम्बोधित करते हुए विधायक मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जो 2100 से अधिक कृषि परियोजनाओ का शुभारंभ किया है जिसमें देश को 42 हजार करोड रूपये की सौगात मिली है। मेघवाल ने कहा कि इन योजनाओ का मुख्य उद्देश्य किसानो की आय बढ़ाना, आधुनिक तकनीको को गांवो तक पहुंचाना, जल संरक्षण को बढावा देना है। इसी को ध्यान में रखते हुए किसानो के हितार्थ कई प्रकार की योजनाएं लागू की गई। इसी के तहत आज भी कई प्रकार की कृषि योजनाओ का शुभारंभ किया गया है, मेघवाल ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य खाद्यान व दालो के आयात को कम करने हेतु उत्पादन बढाना है ताकि देश की मांग अनुरूप उत्पादन प्राप्त होने के साथ ही हम निर्यात योग्य हो सकें। मेघवाल ने कहां कि इसी काम में राजस्थान सरकार भी प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अन्तर्गत दलहनी फसलो को बढ़ावा देने, प्राकृतिक खेती पर जोर देने, पशुपालन व सिंचाई जैसी कई कृषक हितार्थ योजनाओ पर कार्य किया जा रहा है। मेघवाल ने कहां कि भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है इन्ही को ध्यान को रखते हुए किसानो को संबल तथा देश खाद्यान व दलहन जैसे क्षेत्रो में भारत को आत्मनिर्भर ही नही निर्यात योग्य बनाना मोदी जी का लक्ष्य है।
श्योर संस्था की संयुक्त सचिव लता कच्छवाह ने उपस्थित कृषको को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण के नए रोजगार हेतु हस्तशिल्प, गृह वाटिका तथा कृषि उत्पादो के मूल्य संवर्धन पर बल दिया। केन्द्र के प्रभारी डॉ. विनय कुमार ने केन्द्र की गतिविधियो पर प्रकाश डालते हुए कहां कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषक हितार्थ योजनाओ मृदा स्वास्थ्य, प्राकृतिक खेती, सिंचाई प्रबंधन योजना, दलहनी फसल योजना को अपनाने हुए प्रधानमंत्री भी किसानो की आय दुगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के साथ साथ किसान अपनी आय में वृद्धि करे। श्योर संस्था के नरेन्द्र तनसुखानी ने मोदी जी के कार्यशैली की चर्चा करते हुए कहां कि ऐसा प्रधानमंत्री जो दिन रात देश के विकास के विकास की सोचता है जिसकी देश विदेशो में अपनी छाप है, ऐसा प्रधानमंत्री होना किसी देश के गौरव की बात हो। कार्यकम प्रभारी हंसराज ने बताया कि कार्यकम में बाडमेर जिले के 200 से अधिक कृषको ने भाग लिया व कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के शंकरलाल कांटवा ने किया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल