बाड़मेर (Barmer) बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में सरस्वती वंदन, लाभार्थी, अभिभावक और शिक्षकों संवाद और मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो जयपुर में आयोजित राज्य स्तर के कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ा हुआ था। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम से बाड़मेर जिले के लिए गार्गी पुरस्कार योजना, ट्रांसपोर्ट वाउचर योजनाओं की राशि डीबीटी के माध्यम से बालिकाओं के खातें हस्तांतरित की गई। इस दौरान कक्षा 9वीं की छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का प्रेरणादायी उद्बोधन सुना। इस अवसर चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर, नगर विकास न्यास के सचिव श्रवणसिंह राजावत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक देवाराम, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्ण सिंह और समाजसेवी दिलीप पालीवाल, दीपक कड़वासरा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे। *जिले की 3422 विद्यालयों में हुआ पीटीएम का आयोजन, 1 लाख 55 हजार अभिभावकों ने लिया भाग* जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक देवाराम ने बताया कि बाड़मेर जिले के सभी 3422 विद्यालयों में पीटीएम, निपुण मेला एवं कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित पीटीएम में 1 लाख 55 हजार अभिभावक शामिल हुए। पीटीएम से पूर्व विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों द्वारा वंदेमातरम गीत का सामूहिक गायन किया गया। इसके साथ ही सभी विद्यालयों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
