
बाड़मेर (Barmer) रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की ओर से प्रस्तुत की जाने वाली परिवेदनाआंे की संबंधित विभागीय प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए त्वरित निस्तारण करें। ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप परिवेदनाआंे के निस्तारण के साथ अधिकाधिक लोगांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित कराया जा सके। जिला कलक्टर टीना डाबी ने आमजन की समस्याआंे के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित नागड़दा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि रात्रि चौपाल का उद्देश्य परिवेदना निस्तारण के साथ-साथ राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को अधिकतम लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी धिकांश प्रकरणांे को रात्रि चौपाल के दौरान ही निस्तारित करते हुए आमजन को त्वरित राहत पहुंचाने का प्रयास करें। इसके अलावा अन्य प्रकरणांे को यथाशीघ्र निस्तारित करवाया जाए। इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने ग्रामीणांे की परिवेदनाआंे की व्यक्तिशः सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की ओर से बिजली,पानी,सड़क, पेंशन, रास्तांे से अतिक्रमण हटाने,शिक्षा एवं स्वास्थ्य समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इनमंे से अधिकांश प्रकरणांे का मौके पर निस्तारण किया गया। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, शिव उपखंड अधिकारी यक्ष चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
