बाड़मेर ( Barmer) चौहटन 09 नवंबर उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में क्षेत्र भर से ग्रामीण और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी ।दर्जनों गांवों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं व जन सरोकारों से जुड़े मुद्दे और विकास कार्यों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। मेघवाल ने प्रत्येक व्यक्ति की बात सुनी और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए कहा। इस दौरान मेघवाल ने बताया कि जनता की समस्याओं का समाधान और विकास कार्यों को गति देना ही मेरा संकल्प है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की जनसुनवाई का उद्देश्य जनता से सीधा समन्वय स्थापित करना है ताकि उनकी वास्तविक जरूरत और अपेक्षाओं को समझ कर ठोस समाधान निकाला जा सके और आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का प्रशासन व संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र निराकरण किया जाएगा।जनसुनवाई के दौरान चौहटन प्रधान रूपाराम सारण, जिला परिषद सदस्य एडवोकेट रूप सिंह राठौड़, चौहटन भाजपा मंडल अध्यक्ष जेठमाल सिंह सणाऊ, जसनाथ मंडल अध्यक्ष कैलाश बेनीवाल, चौहटन उपखंड अधिकारी रणछोड़ लाल, चौहटन विकास अधिकारी नरसिंह दास, चौहटन तहसीलदार भूपेंद्र कुमार, भीमाराम जोगेश, दिनेश बिश्नोई, गिरीश माहेश्वरी, ललित सेठिया, गजे सिंह राठौड़ सहित बिजली, पानी, सड़क-परिवहन एवं सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सैकड़ो ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
