
बाड़मेर (Barmer) वशीमालानी रत्न शिरोमणि, जैनाचार्यश्री प. पू. जिनमनोज्ञ सूरीश्वरजी मसा के 64वें अवतरण दिवस पर देशभर में जीवदया व कल्याण से जुड़े कई सेवाकर्य आयोजित हुए। जिस कड़ी में बुधवार को थार नगरी, बाड़मेर में गुरूदेवश्री के अनुयायियों ने अलग-अलग स्थानों पर जीवदया व सेवा के कार्य किये। जिसमें बुधवार को सांसियों का तला में सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, सुरेश छाजेड़ फौजी व गौतम संखलेचा की उपस्थिति में गांव के बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किये।गौतम संखलेचा ने बताया कि गुरूदेवश्री जैनाचार्यश्री प. पू. जिनमनोज्ञ सूरीश्वरजी मसा के 64वें अवतरण दिवस के उपलक्ष में बुधवार को प्रातः में सांसियों का तला में स्थानीय बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किये। वहीं नन्दी गौशाला में गौमाता को हरा-चारा व गुड़ खिलाकर जीवदया कार्य किया। तत्पश्चात राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित कर गुरूदेवश्री के स्वस्थ, दीघार्यु व मंगल जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर केयुप भवन में सामूहिक सामायिक तथा जूना केराडू मार्ग स्थित ज्ञान वाटिका के बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की गई।सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि साधु-सन्त राष्ट्र की अमूल्य व अनमोल धरोहर होते है। जिनके मार्गदर्शन प्राप्त कर हर व्यक्ति अपने जीवन का कल्याण करता है, सदमार्ग की ओर से अग्रसर होता है। अमन ने कहा कि साधु-सन्तों का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र और समाज को समर्पित होता है। गुरूदेवश्री आचार्यश्री जिनमनोज्ञ सूरीश्वरजी मसा का पूरा जीवन मानव कल्याण व उत्थान को समर्पित रहा है। आपका आमजन से लगाव और जुड़ाव हमेशा से स्मरणीय रहा है। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, सुरेश छाजेड़ फौजी व गौतम संखलेचा, मांगीलाल जैन, कैलाश बोहरा अलर्ट, धर्मचन्द बोथरा, राजेश जोशी डालूराम सेजू, रूपाराम, उषा जैन, चन्द्रकला सिहाग, सीमा शर्मा, रिया शर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
