
बाड़मेर (Barmer) 19 जनवरी। शिक्षा विभाग, डाइट एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से बाड़मेर साहित्य उत्सव -2026 की शुरुआत हुई। इसके तहत आगामी 25 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा।बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अजीम प्रेमजी स्कूल परिसर में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने फीता काटकर बाड़मेर साहित्य उत्सव की विधिवत शुरूआत की। इस दौरान विभिन्न शिक्षाविद, गणमान्य व्यक्ति, युवा साथी, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस उत्सव के तहत पुस्तक मेला में विशेषकर समस्त आयु वर्ग के पाठकों के लिए विभिन्न तरह की हजारों पुस्तकें उपलब्ध प्रदर्शित की गई है। पुस्तक मेले में जयपुर के लोकायत प्रकाशन ने वाणी , हिंदी युग्म , राजकमल, एनबीटी, सीबीटी प्रकाशनों की 10,000 से अधिक पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई है ,जिसमें उपन्यास, कहानियों की पुस्तकें, बच्चों के लिए बाल साहित्य, स्कूल के लिए टीएलएम सामग्री, मोटिवेशनल किताबें इत्यादि शामिल है। प्रथम दिन आमजन में पुस्तकों को लेकर विशेष आकर्षण देखा गया। बाड़मेर के युवा साथियों ने प्रेमचंद से लेकर नए उपन्यासों दीवार में एक खिड़की रहती है, गुनाहों का देवता इत्यादि को खरीदने में उत्साह दिखाते हुए खूब पुस्तकें खरीदी। अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए विभिन्न बाल साहित्य, कहानियों की पुस्तकों को खरीदने में रुचि दिखाई। साहित्य उत्सव को आयोजित करने वाली संस्था अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पिछले एक दशक से अधिक समय से बाड़मेर में शिक्षा विभाग एवं डाइट के साथ मिलकर शिक्षा में अनवरत सुधार के लिए शिक्षक शिक्षा पर विस्तृत कार्य करता आ रहा है। सभी आमजन इस पुस्तक मेले को देख एवं पुस्तक खरीद सकते है।यह पुस्तक मेला 25 जनवरी तक सुबह 10 बजे से 6 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ के लिए खुला रहेगा। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के शिवम जांगिड़ ने बताया कि बाड़मेर जिले का यह अपना साहित्य उत्सव पिछले 3 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि 21से 24 जनवरी तक शिक्षक सेमिनार और संध्याकालीन समय में मन री बात.. कला रे साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बार बाड़मेर साहित्य उत्सव में युवा महोत्सव का आयोजन 22 से 25 जनवरी तक हो रहा है। इसमें बाड़मेर के युवा साथी मिलकर नाटक मंचन, लोक कला, लोक गायन प्रस्तुति, करियर परामर्श, ओपन माइक, विभिन्न वक्ताओं के साथ संवाद, बाड़मेर को आगे ले जाने में युवाओं की भूमिका एवं प्रयासों का साझाकरण समेत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेंगे। उन्होंने बताया कि बाड़मेर साहित्य उत्सव थार में पढ़ने की संस्कृति विकसित करने, बाड़मेर के अपने जरूरी मुद्दों पर आपसी संवाद करने, बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने एवं युवा पीढ़ी को आगे लाने में उल्लेखनीय मंच है। बाड़मेर साहित्य उत्सव में भागीदारी कर रहे उदय यूथ कम्यूनिटी ने बाड़मेर की जनता और विशेषकर सभी युवा साथियों से बढ़-चढ़कर भागीदारी करके साहित्य उत्सव को सफल बनाने की अपील की है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
