बाड़मेर (Barmer) के धनाऊ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है..! जहाँ किसानों ने विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते जीरे की फसल को भारी नुकसान होने पर किसानों में भारी रोष। क्षेत्र में लगातार कई दिनों से बिजली कटौती जारी रहने के बाद किसानों का सब्र आज टूट गया। इसीको लेकर जीएसएस 132 के वी साँवा पर किसानों ने विशाल धरना-प्रदर्शन सुबह 9 बजे शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि बिना सिंचाई के जीरे की पूरी फसल तबाह हो जाएगी,विभाग द्वारा 6 घंटे की बजाय अब बिजली बिना आदेश 4 घंटे कर दी गई है,और बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद हैं। किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, वहीं अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी जारी है। किसानों का कहना की बिजली विभाग द्वारा बिना आदेश बिजली कटौती शुरू कर दी इसे हमारी रबी की फसलें चौपट हो जायेंगी समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना जारी रहेगा राज्य सरकार से किसानों की मांग है कि बिजली 6 घंटे की बजाए सात घंटे की जाए।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
