देसूरी पाली। पाली जिले के ग्राम पंचायत जीवन्द कलां के अधीनस्थ गांव जीवन खुर्द में इन दिनों बारिस के चलते आमजन का घरो से निकलना मुश्किल हो गया। सड़क पर भारी जल भराव की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है लेकिन इसको लेकर प्रशासन गंभीर नजर नही आ रहा। परिणाम गांव के ग्रामीण मुस्किलो भरे हालातो का सामना कर रहे है। गांव की सड़के वाहन चालको के लिए मुसीबत बनी हुई है। आज़ादी के 70 साल बाद भी सड़के नही बन पाई। जिसके कारण यहां से वाहन से तो दूर पैदल भी गुजरना खतरे से खाली नही है। बात स्वच्छता की करे तो गांव में गंदगी भरा आलम है।
वही, ग्रामीणों ने बताया कि सड़के पक्की नही होने से गांव के दिव्यांग छगन लाल पुत्र पेमाराम चौधरी जो कि बाबू के पद पर केसुली स्कूल में कार्यरत है जिनके दोनों पैर नही है एक ट्रेन हादसे में कट गए थे। पिता ही एक मात्र सहारा है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से जलभराव के चलते दिव्यांग का नोकरी पर जाना टेढ़ी खीर बन गया है। गांव के माधोसिंह चारण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि समय रहते यदि हमारी मांगे प्रशासन ने नहीं मानी तो हम ग्रामवासी उपखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट – दिलदार भाटी