राजस्थान पुलिस में पुलिस कांस्टेबल सोमवीर स्वामी ( Somveer Swami ) द्वारा दो अभियान चलाए जा रहे ‘रिफ्लेक्टर लगाओ, जीवन बचाओ’ और ‘पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ’। इस अभियान के तहत इन्होंने हजारों पौधे लगा दिए। पुलिस थाना सदर में आवासीय क्वार्टर पर हरा भरा पौधे छायादार वृक्षो व फल दार दोनों नजर आते है। वह आवासीय क्वार्टर पर हर साल हजारों पौधे तैयार करते हैं और बाड़मेर की धारा को हरा भरा बना रहे हैं।
वही, स्वामी का कहना है कि मनुष्य के दो ही भूमि होती है एक जन्म भूमि एक कर्म भूमि मेरी जन्म भूमि झुंझुनू है वह मेरी कर्मभूमि बाड़मेर है इसलिए मैं इसका कर्ज तो नहीं उतर सकता हूं पर सेवा जरूर कर सकता हूं। इस सेवा के रूप में मेरे पास यही भेंट है जिससे जिंदगी भर मेरी भेंट अमर रहे। पौधों में पारिवारिक सहयोग उनकी पत्नी संजू व बेटा रोनित भगेरा द्वारा किया जा रहा है। स्वामी जब भी ड्यूटी पर रहते हैं तो इनके द्वारा पौधों का ध्यान रखा जाता है।
पुलिस कांस्टेबल सोमवीर स्वामी का 7 अगस्त को जन्मदिन है। जन्मदिन से पौधा वितरण करना शुरू करते हैं। साथ रिफ्लेक्टर लगाना शुरू करते हैं। ऐसे पुलिस वर्दी में जवान कांस्टेबल सोमवीर स्वामी का हर जुबान पर नाम है। सोमवीर स्वामी अपने परिवार के साथ जन्मदिन पर पौधा वितरण कार्यकम होगा। खाकी वर्दी पहने हुए कांस्टेबल सोमवीर स्वामी मूल रूप से भगेरा गांव जिला झुंझुनू का रहने वाला है। 2008 में बाड़मेर पुलिस में भर्ती हुआ था जो वर्तमान में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोतरा में पद स्थापित है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल