देसूरी पाली। देसूरी में नारलाई सड़क मार्ग स्थित श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के संत योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज सूर्य तपस्या कर रहे है। जो भक्तो समेत आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है। मंदिर के प्रांगण में भीषण गर्मी में 44 डिग्री तापमान में खुले आसमान के नीचे तपती पहाड़ी पर हवन कुंड के पास बैठकर सूर्य तपस्या कर रहे है। बाबा की इस सूर्य तपस्या देख हर किसी का कलेजा कांप रहा है।
बाबा ने बताया कि वो सूर्य तपस्या के दौरान सूर्य देव, इंद्र देव, शिव बाबा से प्रार्थना कर रहे है कि देश प्रदेश में सुख शांति खुशहाली व अच्छी वर्षा हो। कोई भी बीमारी नहीं आवे, कोई भी आपति नहीं आवेगत विश्व कल्याण मंगल कामना को लेकर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के 69 वर्षीय महंत योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज सूर्य तपस्या कर रहे है। बता दे गुरु बाबा यह दूसरी बार नौतपा तपस्या कर रहे है। इससे पूर्व बीते वर्ष भी सूर्य तपस्या की थी।
रिपोर्ट: दिलदार भाटी, देसुरी