सांडेराव। देवनगरी दुजाना में ब्रह्मालीन महंत श्री रामदासजी महाराज आश्रम पर नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को गाजों बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर में बाबा रामदेव जी की मूर्ति स्थापना के साथ संपन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
सोमवार सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बाबा रामदेव के जयकारों के साथ मूर्ति स्थापना की गई। अल सुबह ब्रह्म मुहूर्त में वेद पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमानों की मौजूदगी में हवन यज्ञ के साथ धार्मिक आयोजन शुरू हुए। अभिजीत मुहूर्त में मूर्ति स्थापना, शिखर पर ध्वजा दंड, कलश स्थापना की गई। कलश की बोली प्रभुराम पुत्र भाणाराम मीणा दुजाना द्वारा लगाई गई। महोत्सव में महिलाओं ने मंगलगीत गाए तथा युवा-युवतिओं ने बाबा रामदेव के जैकारे लगाते हुए पुष्प वर्षा कर वातावरण को भक्तिमय बना।
इस दौरान मीणा समाज 11 परगना व दुजाना मीणा समाज सहित छत्तीस कौम के लोग मौजूद थे। इस धार्मिक कार्यक्रम में आयोजित महाप्रसादी के दौरान दूर-दूर से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रेम पुर्वक प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मीणा समाज का तृतीय सामूहिक विवाह भी हुआ जिसमें 9 जोड़ों ने एक साथ अग्नि के समक्ष फेरे लेकर लिए।