
बगड़ी (Bagdi) कस्बे से हर वर्ष की भांति इस बार रविवार को रुणिचा धाम बाबा रामदेवरा पैदल यात्रा रामदेवरा मंदिर परिसर से धूमधाम से डीजे के साथ रवाना हुई । पंचायत प्रशासक भुंडा राम चौधरी ने दल को रवाना किया। संघ के नेतृत्व कर्ता रणजीत बागोरिया और उसके युवा साथी ओम प्रकाश चौहान, विक्की गोयल, पंकज चौहान, परवीन चौहान, दिगंबर चौहान , दिनेश चौहान, दिनेश मेघवंशी, बोराराम मेघवंशी,विकास आदिवाल , दिनेश जीनगर , जितेंद्र प्रजापत, सुरेश सेन, गौरव देवड़ा, और उनके युवा साथी द्वारा धूमधाम से 51 किलो का घोड़ा वह 10 फुट बड़ा बाबा रामदेव जी का घोड़ा पैदल अपने कंधों पर उठाकर पैदल यात्रा करके रुणिचा धाम रामदेवरा जैसलमेर रवाना हुए। इस दौरान भुण्डाराम चौधरी , भाजपा नेता दीपक भट्ट , कैलाश मारू, कालू जोशी , रमेश भट्ट , राकेश शर्मा, दिलीप मेंशन , भेराराम माली , सुनील कुमार सहित बड़ी तादाद में ग्रामवासी बस स्टैंड तक छोड़ने आए। डीजे पर नाचते गाते रामदेवरा संग जा रहा था।