
जैसलमेर (Jaisalmer) पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत आज गुरुवार को एक दिवसीय जैसलमेर दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री कुमावत बुधवार मध्यरात्रि 1 बजे जोधपुर से जैसलमेर पहुंच गए है। मंत्री श्री कुमावत आज गुरुवार को केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री के नेतृत्व में आयोजित पशुपालन एवं डेयरी संसदीय सलाहकार समिति के जैसलमेर प्रवास के दौरान उनके साथ रहेंगे एवं संबंधित गतिविधियों में सहभागिता करेंगे एवं होटल मेरियट में रात्रि विश्राम करेंगे। कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री कुमावत 14 नवम्बर, शुक्रवार प्रातः 10ः15 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
