सोजत रोड ( Sojat Road ) खेतावास के किसानों की शिकायत पर सोमवार को कृषि विभाग की टीम ने सोजत रोड स्थित एक उर्वरक विक्रेता की दुकान पर छापा मारकर खाद के नमूने लिए। किसानों का आरोप है कि उन्होंने उक्त दुकान से खरीदा गया उर्वरक खाद नकली है, जिससे उनकी फसल को नुकसान हो रहा है।
जानकारी के अनुसार खेतावास से सुखलाल सीरवी, बलवंत राज सीरवी,मनोज कुमार सीरवी,प्रेमसिंह सहित किसान पहुंचे किसानों ने कृषि अधिकारी को बताया कि उन्होंने सोजत रोड स्थित नाकोड़ा फर्टिलाइजर के प्रोपराइटर से 84 कट्टे खाद खरीदे थे, जो खेतों में पड़े हैं और उनकी गुणवत्ता संदिग्ध है। शिकायत पर कृषि अधिकारी डॉ. रामलाल कुमावत और सहायक निदेशक कृषि विस्तार शंकरलाल सोलंकी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दुकान से तीन कट्टे खाद के जप्त कर नमूने लिए, जिन्हें प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जाएगा।
मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और जांच शुरू की। किसानों ने कहा कि यह उनके साथ बड़ा धोखा है, क्योंकि वे पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबे हैं। ऐसे में नकली खाद से उनकी हालत और खराब हो सकती है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में समय-समय पर उर्वरक और कीटनाशकों के नमूने लिए जाते हैं तथा किसानों को जागरूक किया जाता है। सतर्क किसानों की शिकायत के कारण ही यह कार्रवाई संभव हो सकी है।
संवाददाता बाबूलाल पंवार