बाड़मेर (Barmer) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 15 अगस्त को दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर एक अनोखी पहल की है। बीएसएफ ने बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा देश सेवा के लिए तत्पर रहने वाले युवा जनप्रतिनिधियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है, जिन्हें लाल किले में आयोजित परेड में विशेष अतिथि के रूप में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इसी कड़ी में इस समारोह के लिए भारथा राम (सरपंच) ग्राम नवताल पुत्र मागा राम, उम्र 45 वर्ष को जिला बाड़मेर से विशेष अतिथि जनप्रतिनिधि के रूप में चयनित किया गया है और दिनांक 12 अगस्त 2025 को ग्राम नवताल से पत्नी श्रीमती खेतू देवी सहित बीएसएफ की सहयोगी टीम के साथ जोधपुर के लिए रवाना होंगे जहां से वह बीएसएफ के अधिकारियों के साथ हवाई जहाज से नई दिल्ली परेड में भाग लेने के लिए रवाना होंगे।
ज्ञात हो कि इन जनप्रतिनिधियों का चयन बॉर्डर पर उनके कार्यों और देश के प्रति उनकी सेवाओं के आधार पर किया गया है। श्री भारथा राम सरपंच) ग्राम- नवताल बहुत ही सशक्त और जुझारू युवा सरपंच हैं जिन्होंने अपना पद संभालने के पश्चात सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति दी है जिसमें उनके द्वारा 02 एयरटेल मोबाइल टावर, स्कूल भवन का निर्माण, ग्रामों में पक्के रास्ते, खेल मैदान जैसे विकाश के कार्य किए साथ ही सीमा सुरक्षा बल के साथ हमेशा हर परिस्थितियों में खड़े रहे और हर संभव मदद की।
इस अवसर पर श्री सावंत समीर शशिकांत, द्वितीय कमान अधिकारी, ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य उन जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करना है जिन्होंने सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों के साथ मिलकर काम किया है और देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह आयोजन देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल बाड़मेर