आबूरोड में आदिवासी बाहुल्य भाखर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाबा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बालक – बालिकाओं को बैंग वितरण किया गया।
जानकारी के मुताबिक, गोगा जी महाराज नागदेवता व चामुंडा माताजी के तत्वाधान में बालक – बालिकाओं को बैग वितरण किए गए l ग्राम पंचायत पाबा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय दानबोर पाबा में कक्षा 1 से 5 तक छात्र,छात्राओं बैंग वितरण किए गए।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजाराम गरासिया,कार्यवाहक पीओ बाबूलाल सोलंकी, भाजपा नेता प्रताप गरासिया, शिक्षक नारायणलाल बामनिया किवरली, देवाराम दानबोर समेत अभिभावक मौजूद रहे।