सोजत रोड (Sojat Road) हिन्दू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने हेतु सर्व हिन्दू समाज, सोजत रोड मण्डल द्वारा सनातन संस्कृति, सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक “विराट हिन्दू सम्मेलन” का आयोजन रविवार को किया जा रहा है।इसको लेकर शुक्रवार को सोजत रोड में भव्य वाहन रैली निकाली गई।वाहन रैली माहेश्वरी बगेची से रवाना होकर मालियों का मोहल्ला,महाराणा प्रताप चौराहा,सुभाष मार्ग,मुख्य बाजार होते हुए रेलवे परिसर में शिव मंदिर पर संपन्न हुई। वाहन रेली में जयकारे लगाते साथ चल रहे थे।जगह जगह नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।रविवार को विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन होगा। सुबह 9 बजे सीरवी छात्रावास से शोभा यात्रा व कलश यात्रा निकाली जाएगी।जो माहेश्वरी बगेची पहुंच सम्पन्न होगी।उसके बाद 11:15 बजे माहेश्वरी बगीची में संत प्रवचन व धर्मसभा का आयोजन होगा। जिसमें संतों के सान्निध्य में सनातन धर्म का संदेश दिया जाएगा।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
