मंडार (Mandar) पुलिस ने मंगलवार देर शाम टोल नाके पर स्थित अस्थाई चौकी पर नाकाबंदी के दौरान थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी की अगुआई में रेवदर की तरफ से आए कंटेनर में कार्टूनों में काले पावडर के नीचे भरे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब तथा बीयर के 286 कर्टन बरामद कर लिया। पुलिस ने चालक समेत दो जनों को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया है। करवाई में हेडकॉनिस्टेबल गणेशराम की विशेष भूमिका रही। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान तहत रेवदर पुलिस उप अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया मंडार टोल नाके पर मंगलवार देर शाम अस्थाई चौकी पर नाकाबंदी के दौरान रेवदर की ओर से कंटेनर मंडार की ओर से आया। पुलिस की ओर से रुकने का इशारा तथा नाकाबंदी देख अंधेरे का फायदा देखा चालक तथा सहयोगी उतर कर भागने लगे। लेकिन, पुलिस ने पीछा कर दोनों की धर दबोचा। कंटेनर की जांच करने पर कार्टूनों में काला पावडर भरा हुआ था। पुलिस ने पावडर से भरे कार्टून खोला तो उसके नीचे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब तथा बीयर के कर्टन भरे थे। पुलिस ने कंटेनर से शराब तथा बीयर के 286 कर्टन बरामद कर बाड़मेर जिलांतर्गत धोरीमन्ना खारी निवासी चालक सोनाराम पुत्र सुखाराम जाट तथा सहयोगी सरुप राम पुत्र देवाराम जाट को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया । कार्रवाई में कार्यवाहक थाना प्रभारी दिनेश कुमार रावल,चौकी प्रभारी एएसआई कैलाश चंद , हेडकॉनिस्टेबल गणेश राम, मोतीराम,मुकेश कुमार,मूलाराम, कुलदीप सिंह भाटी, युवराज सिंह,हमीराराम,आसुलाल,सावलाराम थे। मंडार में अस्थाई चौकी की एक महीने में पहली तथा बड़ी करवाई।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
