
भीलवाडा (Bhilwara) श्रीश्याम मंदिर काशीपुरी धाम, भीलवाड़ा में भव्य श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन हुआ। संकीर्तन सायं 7.15 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चला, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और पूरा मंदिर परिसर खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम में संकीर्तनकार निहारिका सोनी (कोटा) एवं जयेश पाटीदार (भीलवाड़ा) ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच से जब भजन ष्ले चलो री मने श्याम दरबार गूँजा तो पूरा पंडाल श्याम-भक्ति में डूब गया। इसके साथ ही श्याम तेरा बड़ा नाम, बड़ा है तेरा दरबार और खाटू वाले के दरबार में आना जरूर रे भाई, जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर बाबा का आकर्षक श्रृंगार पुजारी रविन्द्र शुक्ला एवं पंडित रवि द्वारा किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। मंदिर प्रांगण में पूरे दिन भक्तों का ताँता लगा रहा और वातावरण “हारे के सहारे” के जयकारों से गुंजायमान रहा। आयोजन श्री श्याम सेवा समिति, रजि. काशीपुरी, भीलवाड़ा द्वारा किया गया। समिति के सभी कार्यकर्ता तैयारियों और सेवा में तल्लीन रहे। अध्यक्ष सुरेश पोद्धार ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष भक्तों को प्रभु श्याम से जोड़ने का माध्यम बनता है। मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि संकीर्तन का सीधा प्रसारण फेसबुक पेज श्री श्याम मंदिर, काशीपुरी भीलवाड़ा पर भी किया गया, जिसे हजारों श्रद्धालुओं ने लाइव देखा। अंत में, भक्त भावविभोर होकर बाबा श्याम का स्मरण करते हुए लौटे और अगली ग्यारस का इंतजार करने लगे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
