
भीलवाड़ा (Bhilwara) सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी, भीलवाड़ा के तत्वावधान में शहर के सभी सैलून संचालकों और पार्लर मालिकों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण वर्कशॉप पीएफसी गार्डन रिसोर्ट आजादनगर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह कार्यशाला ’’गोदरेज प्रोफेशनल ब्राण्ड’’ के सहयोग से आयोजित हुई, जिसका उद्देश्य भीलवाड़ा के हेयर प्रोफेशनल्स को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना था। अध्यक्ष गोविन्द सेन ने बताया कि वर्कशॉप का मुख्य आकर्षण ’’गोदरेज प्रोफेशनल ब्राण्ड’’ के वरिष्ठ तकनीशियन नीरज कुमार, एरिया तकनीशियन सविता गहलोत और सेल्स मैनेजर पुष्कर द्वारा दिया गया प्रशिक्षण रहा। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को बोटोस्मूथ, हेयर ट्रीटमेंट और आधुनिक हेयर कलरिंग की विभिन्न तकनीकों का प्रैक्टिकल प्रदर्शन करते हुए ’देखो और सीखो’ कार्यशाला के माध्यम से गहन जानकारी प्रदान की। यह निःशुल्क प्रशिक्षण सभी प्रतिभागियों के लिए बेहद लाभकारी रहा। सोसायटी के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और इस तरह के ज्ञानवर्धक आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने का आश्वासन दिया। यह कार्यशाला न केवल प्रतिभागियों के कौशल को बढ़ाने में सहायक रही, बल्कि उन्हें ब्यूटी इंडस्ट्री के नवीनतम ट्रेंड्स से भी परिचित कराया। इस अवसर पर सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक लादुलाल सेन, सचिव जितेंद्र सेन, कोषाध्यक्ष हेमराज सेन, संयोजक राजेश सेन और संरक्षक सतीश सेन सहित मंडल अध्यक्ष प्रवीण सेन, संजय सेन, दिनेश सेन, किशन सेन, दीपेश सेन, महेंद्र सेन, दीपक, महावीर, भारत सेन और रूपेश सेन सहित 50 से अधिक हैयर ड्रेसर क्षोरकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल