
सोजत (Sojat) नगर के वार्ड संख्या 23 स्थित प्राचीन सुरेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में भगवान शिव का भव्य एवं आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मुरली मनोहर महिला मंडल की विणा गुप्ता,बीना भटनागर, मंजू गुप्ता, रेखा सोनी, धीरज सोनी, मधु सोनी, सुशील गुप्ता, डिंपल व्यास, मालती गुप्ता, संगीता, गायत्री गुप्ता, अरुण अग्रवाल सहित प्रस्तुत किए गए मधुर भजनों से मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिमय हो उठा।कार्यक्रम का आयोजन चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन के सोशल अध्यक्ष अनोप सिंह लखावत, श्रीमती निहाल कवंर एवं श्रीमती मंजू कंवर की ओर से भव्य आयोजन के रूप में किया गया। आयोजन में सोजत नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।विशेष आकर्षण के रूप में भगवान महादेव की 101 दीपकों से महाआरती की गई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महाआरती के पश्चात सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया।जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया। इस मोके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे मारवाड़ के पूर्व विधायक खुशविरसिहजोजावर, अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार त्रिवेदी, जुगल किशोर निकुम, राजेश तंवर ने भोले नाथ के दर्शन कर जला अभिषेक किया।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
