राजस्थान के पाली जिले के Desuri की हत्यारी नाल के पंजाब मोड़ पर एक बड़ा कंटेनर के ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर राजमार्ग पर पलट गया। बता दे चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। वही देसूरी नाल में गुजरात से कंपनी के नए दुपहिया वाहनों से भरा कंटेनर जोधपुर की ओर जा रहा था मगर देसूरी नाल के पंजाब मोड़ की ढलान पर पलट गया। इस दौरान उदयपुर जोधपुर राजमार्ग जाम हो गया।
जिससे सेकड़ो की तादाद में उदयपुर जोधपुर जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दे देसूरी से उदयपुर जोधपुर जाने का मात्र एक ही रास्ता देसूरी नाल से जाता है। वही मौके पर चारभुजा पुलिस पहुंचकर क्रेन की मदद से कंटेनर को हटाने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट: दिलदार भाटी