
बडग़ांव। निकटवर्ती ग्राम पंचायत बामनवाड़ा के पास जंगल में मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 बकरीयां की मौत हो गई, वहीं एक बकरी व दो छोटे बच्चें जो बकरीयों को चरा रहे थे वे चरवाहा गंभीर घायल हो गए। दोनों घायल बच्चों को उपचार हेतु गुजरात रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरलाल कोली, पटवारी पहाड़सिंह, डॉॅॅॅ मुकेश पटेल व रानीवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहूंची।
जानकारी के अनुसार पशुपालक पोपट पुत्र अणदाराम जाति जोगी की बकरीयां प्रतिदिन की भांति मंगलवार को बामनवाड़ा के जंगल में उनके दो बच्चें चराने गया था। जहां दोपहर को अचानक हुई बारिश के बीच तेज-तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसके चपेट में आने से जंगल में पेड़ के नीचे खड़ी 7 बकरियों की मौत हो गई। वहीं दो चरवाह छोटे-छोटे दो बच्चें जो पास ही खड़े थे वो घायल हो गए। उनको ग्रामीणों की सहायता से परिजनों के साथ उपचार हेतु गुजरात रेफर किया गया।
रिपोर्ट: शंकर चौधरी, बड़गांव

 
			 
                                
                              
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		