राजस्थान के Sanderao में पंचरंगी ध्वजाओं के साथ साण्डेराव से रामदेवरा विश्व शांति एवं आपसी भाईचारे की कामना को लेकर पैदल यात्रा संघ हुआ रवाना। बता दे 251 पैदल यात्रियों के संघ को ग्रामीणो ने किया गाजो बाजो के साथ रवाना। कदम से कदम चलते पैदल यात्री हाथों में थामी बाबा की पंचरंगी ध्वजाओं के साथ में बाबा रामदेव की नेजा आसमान में गूंजते बाबा के जैकारे के साथ वही भगवान इंद्र देव यात्रियों पर जल बरसाते और भक्ति में मग्न नाचते-गाते, रंग-बिरंगी गुलाल उड़ाते हुए बाबा श्रद्धालुओं का विशाल रेला।
कमोबेश ऐसा ही नजारा शुक्रवार को साण्डेराव बस स्टैंड स्थित बाबा रामदेव मंदिर से कोसेलाव तिराहे तक देखने को मिला।जन जन की आस्था से जुड़े आराध्य लोक देवता बाबा रामदेवरा दर्शनार्थ के लिए विश्व शांति एवं आपसी भाईचारे की कामना को लेकर कस्बे से बाबा रामदेवरा दर्शनार्थ पैदल यात्रियों का एक संघ का शुक्रवार सुबह रिमझिम बरसात में भीगते हुए बैण्ड बाजों की सुमधुर स्वर लहरियों व ढोल धमाकों के साथ रवाना हुआ।
साणडेराव सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्रों के पैदल यात्री अल सुबह से बस स्टेड़ पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में आने शुरू हो गए थे जो 7 बजे तक लगभग सभी यात्री पहुंच गएं। यहां पर बाबा रामदेव की विशेष पूजा अर्चना के बाद अखंड ज्योत व ध्वजा को लेकर वरघोडे के रूप में कोसेलाव तिराहे पर पहुंचे।यहां ग्रामीणों ने पैदल यात्रियों का फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। बाबा रामदेव नवयुवक मंडल सेवा समिति के बैनर तले 25 वीं पैदल यात्रा संघ में शामिल सभी यात्रियों का कुंकम का तिलक लगाकर फुलमालाओ के साथ उत्साह से स्वागत कर बाबा रामदेव के जैकारे लगाते हुए इन्हें रवाना किया।
रामदेव नवयुवक मंडल सेवा समिति के रामलाल कुमावत व जगदीश कुमावत ने बताया कि इस बार पैदल यात्रा संघ में समिति के कैलाश कुमार बडवाल, किशोर भाटी, हिरालाल माली, करण सिंह, चेनाराम, हजाराम, लक्ष्मण भाई,खेताराम, मांगुसिह, महेन्द्र कीर, जगदीश भाई, किशोर सैन, नटवर सैन, मनीष सैन, कपुराराम, चेलाराम कोसेलाव,पोसाराम बंसत, खीमाराम दुजाना, जसोदा देवी, दाखुदेवी, फैंसी देवी, धापु देवी, कमला देवासी, सजनों देवासी, पुष्पा देवी, कांता बहन,पेपी देवासी सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्रों के 251 सदस्य हैं,जिनके विभिन्न स्थानों पर रात्री विश्राम के साथ चाय,नाशता, अल्पाहार,खाना-पीने के साथ चिकित्सा व्यवस्था भी सेवा समिति द्वारा साथ में की गई है।
विभिन- विभिन स्थानों पर हुआ यात्रियों का स्वागत:-
साणडेराव से बाबा रामदेवरा दर्शनार्थ रवाना हुए पैदल यात्रा संघ का मारवाड़-गोडवाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस युवा नेता जयदेवसिंह राणावत,सुमेरसिंह राजपुरोहित,महिपाल सिंह करणोत बिरामी,प्रेमसिंह राजपुरोहित बिरामी सहित रास्ते में जगह-जगह पर ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों तथा सनातन धर्म प्रेमीयो ने प्रत्येक यात्री का आदर सत्कार करते हुए उनका फुलमालाओ के साथ उत्साह से स्वागत किया गया।
रात्री में यहा होगा विश्राम के साथ भजन कीर्तन:-
साणडेराव से बाबा रामदेवरा दर्शनार्थ पैदल यात्रा संघ का रास्ते में 2 अगस्त की शाम ऐदंला में,3 अगस्त को घुमटी रामदेव मंदिर परिसर में,4 अगस्त को काकांणी विधालय परिसर में,5 अगस्त को काली बेरी विधालय परिसर में,6 अगस्त को तीवरी गांव के विद्यालय परिसर में, 7 को चौमु गांव के विद्यालय परिसर में, 8 को देचु गांव के विद्यालय परिसर में, 9 को लवा गांव के विद्यालय परिसर में तथा 10 अगस्त की देर शाम को जन जन की आस्था से जुड़े आराध्य लोक देवता बाबा रामदेव के दरबार में भजनों की अलख जगाएंगे। 11 अगस्त की अल सुबह विश्व शांति एवं सद्भावना की कामना को लेकर बाबा के दरबार में विशेष पूजा अर्चना के बाद पंचरंगी ध्वजा चढ़ा कर खुशहाली की मन्नतें मांगने के बाद घर लौटेंगे।
रिपोर्ट: नटवर मेवाड़ा