Bhilwara। भारत विकास परिषद सुभाष शाखा, ने पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को विनायक उद्यान में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया। प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी की उपस्थिति में सदस्यों ने सर्वप्रथम आरसी व्यास कॉलोनी स्थित विनायक उद्यान में सामूहिक रूप से झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए, परिषद ने उद्यान में 21 विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम राधेश्याम सोमानी, महावीर सोनी, राजेश चेचाणी, दिनेश शारदा, मुकेश लाठी एवं बलराज आचार्य के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। भीषण गर्मी में बेजुबान गौमाता को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। अतिथियों ने इस अवसर पर 25 पानी की टंकियों का वितरण किया। यह भी निर्णय लिया गया कि इन टंकियों को शहर के जरूरतमंद चौराहों पर स्थापित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पशुधन लाभान्वित हो सके।
इस कार्यक्रम में पर्यावरण प्रभारी राजेश सोमानी, दिनेश बिरला, अमित काबरा, रामपाल असावा, ओम प्रकाश भूतड़ा, अशोक सोमानी, सुरेश रावत, दिलीप रांका, सत्यनारायण उपाध्याय, अध्यक्ष पंकज लोहिया, सचिव कैलाश शर्मा कोषाध्यक्ष सुरेश रावत एवं मातृशक्ति गुणमाला अग्रवाल, मधु लड्ढा, उषा सोमानी, मधु सोमानी, आशा दरगड़, यशोदा शर्मा सहित अनेक शाखा सदस्य उपस्थित रहे। महिला सहभागिता संयोजिका मधु लढा ने कार्यक्रम में सक्रिय योगदान दिया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और जीवदया के प्रति भारत विकास परिषद सुभाष शाखा, भीलवाड़ा के समर्पण का जीवंत उदाहरण है।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल