बाली। लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने गुरुवार शाम को बाली उपखंड क्षेत्र के आदिवासी बहुल इलाकों में अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए बरसाती पानी के नालों में रखी अवैध वाश व शराब को नष्ट किया। आबकारी पहरा अधिकारी नरपतसिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को गश्त के दौरान बाली उपखंड क्षेत्र के गोरिया में बरसाती पानी के नाले में करीब 1300 लीटर अवैध वाश को इक्क्ठा कर रखा था। वह पास में बना रखे दो भट्टियों को भी नष्ट किया।
इसी तरह कुरण में भी बरसाती पानी के नाले के पास खड्डा खोदकर दो प्लास्टिक के कैन छुपाकर रखे थे, जिसमें 55 लीटर हथकड़ी शराब भरी हुई थी। जिसको भी बरामद किया। इसमें अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। गोरिया में भी लालाराम गरासिया के कब्जे से सात लीटर अवैध शराब,दुदनी गांव में जयंतीलाल के रहिवासी मकान में से 144 पव्वे शराब को जब्त कर जयंतीलाल को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में आबकारी पहरा अधिकारी नरपत सिंह, आबकारी निरीक्षक गोपीलाल सोलंकी, सुखराम, गोविंददान, इंदरसिंह, महेंद्र कुमार आदि शामिल थे