
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से अपील की है कि वे अमेरिका द्वारा भारतीयों के निर्वासन के मुद्दे को मजबूती से उठाएं और डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में न आएं। उन्होंने इस मुद्दे पर ट्रंप को सीधी चुनौती देने की सलाह दी।
संजय सिंह ने ‘X’ पर पोस्ट कर कहा कि पीएम मोदी को ट्रंप की कठपुतली बनने के बजाय अमेरिका द्वारा भारतीय प्रवासियों को हथकड़ियों और बेड़ियों में वापस भेजने के तरीके पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर के प्रसिद्ध कथन का हवाला देते हुए कहा, “अमेरिका का दुश्मन होना खतरनाक है, लेकिन उसका दोस्त होना घातक है।”
इस महीने की शुरुआत में संसद में इस मुद्दे को लेकर भारी विरोध हुआ था। अब तक 300 से अधिक भारतीयों को अमेरिकी सैन्य उड़ानों के जरिए निर्वासित किया जा चुका है।
AAP नेता संजय सिंह ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच तीखी बहस दिखाई गई। वीडियो में ज़ेलेंस्की को अमेरिकी समर्थन पर आभार न जताने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी।
ज़ेलेंस्की और ट्रंप के बीच यह बहस तब और बढ़ गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेनी नेता को “विश्व युद्ध III के साथ जुआ खेलने” की चेतावनी दी। यह विवाद तब खत्म हुआ जब ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कहा और कहा कि वह तब लौटें “जब वे शांति के लिए तैयार हों।”