
सोजत। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का पर्व है। कुछ बहने अष्टमी पर भी राखी बांधती है। सोजत विधायक शोभा चौहान भी अष्टमी पर अपने भाई भामाशाह अनोप सिंह लखावत को राखी बांधने उनके निवास स्थान निधी भवन पहुंची और राखी बांधकर भाई अनोपसिंह लखावत, भाभी मंजू लखावत व माता निहाल कंवर का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर समाजसेवी पेंशनर समाज के अध्यक्ष लालचंद मोयल राजेश चौहान निधि लखावत भी उपस्थित थे।