ERCP के मुद्दे पर MP और राजस्थान के मुख्यमंत्री के बीच हुई हाई लेवल मीटिंग

4 Min Read

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ERCP के मुद्दे को लेकर ERCP के मुद्दे को लेकर रविवार (28 जनवरी) हाई लेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में दोनों मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद थे। मीटिंग के बाद दोनों ने बताया कि जल्द ही ERCP को लागू किया जाएगा। सीएम भजनलाल ने कहा कि सरकार बनने के बाद इस बारे में लगातार बात चल रही थी। बता दे कि इस योजना के तहत राजस्थान के 13 जिलों को ईआरसीपी से पानी मिलेगा।

सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”ERCP की वर्षो पुरानी समस्या से मिला निजात! मोदी सरकार ने वीर भूमि को दी ऐतिहासिक सौगात। आज नई दिल्ली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की गरिमामय उपस्थिति में संशोधित पार्वती-कालीसिंध – चम्बल लिंक परियोजना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

उन्होंने आगे लिखा, इस ऐतिहासिक निर्णय से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को ERCP की ऐतिहासिक सौगात मिली है जिससे स्थानीय जनता की पेयजल और औद्योगिक इलाकों के लिए जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। वीर वीरांगनाओं की पावन धरा राजस्थान को यह अति विषेश सौगात देने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का हार्दिक आभार।”

सीएम मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि अपने-अपने राज्यों में नवगठित सरकारों के साथ मध्‍यप्रदेश एवं राजस्‍थान विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन में दोनों राज्‍य एक-दूसरे के सहयोग के लिए तत्‍पर हैं। इसी क्रम में आज राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार ने मिलकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की गरिमामयी उपस्थिति में संशोधित पार्वती-कालीसिंध – चम्बल लिंक परियोजना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर दोनों राज्यों की नदियों की जलराशि के वर्षों पुराने मामले पर निर्णय लिया है।

उन्होंने आगे लिखा, इस निर्णय से दोनों राज्‍यों में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी, किसानों की पानी की समस्‍या दूर होगी, साथ ही पर्यटन से लेकर उद्योगों के विकास के क्षेत्र में भी लाभ होगा। इस सौगात के लिए हमारे यशस्‍वी प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल को बहुत-बहुत बधाई।”

एक अन्य पोस्ट में सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा, ”नये संकल्पों की सिद्धि के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता मध्यप्रदेश। पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से, मध्यप्रदेश के चम्बल और मालवा अंचल के 13 जिलों की बदल जायेगी तस्वीर।”

Share This Article
Follow:
2023 से जागरूक टाइम्स न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। मुंबई से शिक्षा ग्रहण की है। खबरें लिखने के साथ-साथ कैमरे के संग भी जुगलबंदी रही है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version