Bihar News: 9वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने ली डिप्टी CM की शपथ

3 Min Read

नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. रविवार (28 जनवरी) को पटना स्थित राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. उनके साथ भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री ने भी शपथ ली है. इसमें विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी शामिल है.

वही, श्रवण कुमार (जेडीयू), बिजेंद्र प्रसाद यादव (जेडीयू), विजय कुमार चौधरी (जेडीयू), डॉ. प्रेम कुमार (बीजेपी), संतोष कुमार सुमन (हम), सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय) ने मंत्री पद की शपथ ली है.

कौन हैं सम्राट चौधरी?

सम्राट चौधरी को पिछले वर्ष ही भाजपा ने बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज से आते हैं. सम्राट का जन्म 16 नवंबर 1968 को मुंगेर के लखनपुर गांव में हुआ था. वे शकुनी चौधरी के पुत्र हैं. शकुनी चौधरी समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले वह बिहार विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष थे.

कौन हैं विजय सिन्हा?

विजय सिन्हा भाजपा के जाने माने नेता हैं. वह भूमिहार समुदाय से आते हैं. महागठबंधन से पहले बिहार में जब NDA की सरकार थी तो उस दौरान विजय सिन्हा को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था. नीतीश कुमार के NDA से गठबंधन तोड़ने के बाद विजय सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था.

खबरों के मुताबिक, रविवार सुबह नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. राज्यपाल ने नीतीश का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर राजभवन से लौटने के बाद नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैंने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.”

Share This Article
Follow:
2023 से जागरूक टाइम्स न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। मुंबई से शिक्षा ग्रहण की है। खबरें लिखने के साथ-साथ कैमरे के संग भी जुगलबंदी रही है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version