केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार (22 फरवरी) को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित घर और दफ्तर रेड की है। सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के घर समेत अन्य 29 ठिकानों पर रेड की है। बता दे कि जम्मू-कश्मीर में किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई 30 स्थानों पर तलाशी ले रही है।
जानकारी के मुताबिक, सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की 2 फाइलें क्लियर करने के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की गई थी। इस सिलसिले में सीबीआई ने 6 जुलाई, 2022 को भी देशभर में 16 स्थानों पर रेड की थी।
बता दे कि यह मामला किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर प्रस्तावित कीरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2019 में 2200 करोड़ रुपये के सिविल वर्क का कॉन्ट्रैक्ट देने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।
सीबीआई ने पिछले महीने भी इस मामले में दिल्ली और जम्मू कश्मीर में करीब 8 स्थानों पर रेड की थी। इस दौरान 21 लाख रुपए की नकदी के अलावा डिजिटल उपकरण, कंप्यूटर, संपत्ति दस्तावेज सीबीआई ने बरामद किए थे। आपको दें कि सत्यपाल 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे।
अब इस मामले में सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान सामने आया है। सीबीआई की रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं। जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है। में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में किसानों के साथ हूं।”
पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं। जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है।
में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में…
— Satyapal Malik 🇮🇳 (@SatyapalmalikG) February 22, 2024
सत्यपाल मलिक ने एक अन्य पोस्ट लिखा, ”मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की थी की उन व्यक्तियों की जांच ना करके मेरे आवास पर CBI द्वारा छापेमारी की गई है। मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। तानाशाह सरकारी एजेंसियों का ग़लत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है। मैं किसान का बेटा हूं, ना में डरूंगा, ना झुकूंगा।”
मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की थी की उन व्यक्तियों की जांच ना करके मेरे आवास पर CBI द्वारा छापेमारी की गई है।
मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। तानाशाह सरकारी एजेंसियों का ग़लत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है।
मैं किसान का…
— Satyapal Malik 🇮🇳 (@SatyapalmalikG) February 22, 2024