देश मे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग आज हो रही है। लोकसभा चुनाव के बीच एक्टर शेखर सुमन मंगलवार(७ मई) को BJP में शामिल हुए । बता दे कि दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। बता दे,एक्टर के साथ साथ कांग्रेस छोड़कर राधिका खेड़ा भी बीजेपी मे शामिल हुई। राधिका के लिए बता दे उन्होंने दो दिन पहले ही अपने साथ दुर्व्यवहार किये जाने और साजिश का आरोप लगाते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।
वही अभिनेता शेखर सुमन के लिए बता दे, साल 2009 के लोकसभा चुनाव में वो कांग्रेस की टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़े थे। उस समय बीजेपी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ उन्होंने चुनाव लड़ा था। जिसमे उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। काफी समय से सुर्खियों से दूर रहे शेखर सुमन को हाल ही में रिलीज हुई वेब-सीरीज हीरामंडी में देखा गया था। आपको बता दे, शेखर एक्टर के अलावा, एंकर, निर्माता, निर्देशक भी हैं।
बीजेपी मै शामिल होने के बाद अभिनेता ने क्या कहा
बीजेपी में शामिल होने के बाद शेखर सुमन ने कहा कि ‘कल तक मुझे खुद मालूम नही था कि मैं आज यहां बैठुंगा. मैं पॉजिटिव सोच के साथ यहाँ आया हूं. मेरे मन में सिर्फ देश का खयाल है. मुझे ऐसा लगता है मोदी जी के सानिध्य में देश विकास कर रहा है और उस बहाव में शामिल होना हर एक हिंदुस्तानी का फर्ज है.’।
राधिका ने कहा आज की कांग्रेस राम विरोधी
कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा रामभक्त होने के नाते रामलला के दर्शन करने के लिए माँ कौशलया के धरती पर मेरे साथ जो दुर्व्यवहार किया गया अगर बीजेपी और मोदी जी के सरकार का मुझे संरक्षण नहीं मिलता तो मैं यहां तक नहीं पहुँच पाती। राधिका ने कहा की आज की कांग्रेस गांधी की कांग्रेस नहीं है। यह हिन्दू विरोधी कांग्रेस, राम विरोधी कांग्रेस है।