Pali : पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक जनरल स्टोर में चोरी की वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने गल्ले से नकदी के अलावा सिगरेट, गुटखा, साबुन और बीड़ी के बंडल सहित कई सामान चुरा लिए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में तीन युवक चोरी करते नजर आ रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस सक्रिय हो चुकी है।
सूर्या कॉलोनी निवासी दुकानदार कर्मवीरसिंह पुत्र शंकरसिंह ने बताया कि 25 जून की रात करीब 10 बजे उन्होंने अपनी दुकान रोज की तरह बंद कर घर चले गए थे। अगली सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो अंदर का दृश्य देखकर हैरान रह गए। दुकान का सामान बिखरा पड़ा था और गल्ले से करीब 3400 रुपये नगद गायब थे।
चोरी की आशंका के चलते जब सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी गई, तो उसमें तीन युवक रात करीब ढाई बजे दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसते दिखाई दिए। चोरों ने गल्ले से नकदी के अलावा दुकानदार की चेक बुक, करीब 50 पैकेट सिगरेट, विभिन्न ब्रांड के गुटखे, नहाने और कपड़े धोने वाले साबुन और बीड़ी के बंडल चोरी कर लिए।
घटना की सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर थाने से एएसआई ओमप्रकाश चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों युवकों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी