सोजत रोड (Sojat Road) स्थित वन प्रयोगशाला सेट रेंज की नर्सरी में लगभग 2 लाख पौधे तैयार किए गए हैं, जिनमें से 14,000 पौधों का वितरण किया जा चुका है। नर्सरी में तैयार किए गए पौधों की 30 विभिन्न किस्में हैं, जो औसतन 2 से 3 फीट ऊँचाई के हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय वन अधिकारी आनंद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्सरी में 12 माह की अवधि में लगभग 1.6 लाख सामान्य पौधे, 20,000 आरएफबीपी पौधे, और 20,000 कलमी पौधे, इस प्रकार कुल 2 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। वितरित किए गए पौधों में नीम, गुलमोहर, जामुन, नींबू, अनार, अमरूद, कनेर (लाल व पीली), गुलाब, सहित कई लोकप्रिय और उपयोगी प्रजातियाँ शामिल हैं। इस अवसर पर नर्सरी इंचार्ज ओमप्रकाश प्रजापत, पदमा वनरक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार