पाली। स्थानीय डीसीबी बैंक की 7वीं वर्षगांठ पर राजस्थान पेंशनर्स मंच के संयुक्त तत्वावधान में संभागाध्यक्ष लखपतराज सिंघवी, संरक्षक देवराज शर्मा, दलपत मल सिंघवी व उपाध्यक्ष घनश्याम भटनागर के सान्निध्य में आयोजित ‘जल बचेगा तो जीवन बचेगा‘ विषय पर विचार व्यक्त करते हुए प्रबंधक शाहरुख खान व सचिव भूपेश नारायण शर्मा ने कहा कि वर्तमान में बैंगलुरू सहित दक्षिण भारत के बड़े शहरों का आसन्न जलसंकट देखते हुए सभी को अभी से ही संभल जाना ही हितकर है।
वार्ता विशेषज्ञ डॉ के एम शर्मा, वरिष्ठ नागरिक विट्ठल भाई सांखला, ओमप्रकाश सोनी, दिलीप सिंह चौधरी, कृष्ण चंद्र जोशी, अजीतमल लोढ़ा, कालू प्रकाश शर्मा, गुरफान अली, मौहम्मद रफीक ने जैन, वैदिक व इस्लामिक दर्शन का हवाला देते हुए बताया कि जल के महत्व को देखते हुए ही इसे ‘देव ‘का दर्जा दिया है।
चंपालाल संकलेचा, डी एम सिंधी, शांति लाल जैन, जितेन्द्र बोहरा, नितिन सोलंकी, हिम्मत सिंह, अजय पंवार, हिलाल, धर्मेंद्र रांकावत, नाथूराम जाट,रवि,अजय बागोरिया, मुकेश भाटी, दानवीर सिंह, निखिल राजपुरोहित व प्रकाश कुमार ने वार्ता में भाग लेते हुए कहा कि जल बचेगा तो ही जीवन बचेगा यह निर्विवाद सत्य है। इसके अभाव में प्राणी मात्र का जीवन संकट में पड़ जाएगा।
इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह, सुशांत शर्मा, तरूण सोलंकी, तरुण कुमार, जगदीश, मोनिका, सोनल जैन, अमान खान, फैजल खान, ललित शर्मा, खेताराम, कौशल कुमार, विजय सिंगारिया, विपुल व्यास, इरफान खान, दलपत सिंह सहित सभी संभागियों में प्राणी मात्र के लिए जल बचाने की अपील करते हुए जल बचाने का संकल्प लिया। अध्यक्ष लखपतराज सिंघवी व प्रबंधक शाहरुख खान ने संभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया