कोतवाली थाना क्षेत्र के पनिहारी बाईपास के निकट मुंबई से कपड़ों का थान ट्रक में भरकर पाली की तरफ आ रही थी। पनिहारी बाईपास पार करने के दौरान अचानक चलती ट्रक में आग लग गई। आग लगने की सूचना ट्रक ड्राइवर को पीछे चल रहे वाहनों ने दीं।
आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रक से कूदकर ड्राइवर ने अपनी जान बचाई।वहीं दमकलकर्मियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौका स्थल पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। गौरतलब हो कि मुंबई से पाली की तरफ आ रही ट्रक में 1000 कपड़ों का थान था। घटना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए। व
हीं लंबा जाम भी लग गया। मौके पर पहुंची तीन दमकल ने आग पर काबू पाया। यह माल पाली के मंडिया रोड एक फैक्ट्री में जा रहा था।