
Pali : पाली शहर में मंगलवार सुबह उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब अंबेडकर सर्किल क्षेत्र में दो मेडिकल छात्रों और दो सफाईकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो बाद में झगड़े में बदल गई। घटना के बाद दोनों पक्षों को मेडिकल जांच के लिए बांगड़ अस्पताल लाया गया, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका।
सफाईकर्मियों का अस्पताल में विरोध प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सफाईकर्मी और वाल्मीकि समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए और मेडिकल छात्रों पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ ने अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लगाए।
पुलिस की भारी तैनाती, माहौल तनावपूर्ण
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अनिल बिश्नोई, सब-इंस्पेक्टर आनंद सिंह, कालका पेट्रोलिंग टीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट कक्ष के बाहर सफाईकर्मियों की भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
वाल्मीकि समाज ने जताया आक्रोश
वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद जावा ने कहा कि बीते कुछ समय में सफाईकर्मियों के साथ मारपीट की यह तीसरी घटना है, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने बताया कि हाल ही में हैदर कॉलोनी और नाड़ी मोहल्ला क्षेत्रों में भी घर-घर कचरा इकट्ठा कर रहे कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं हुई हैं।
महिला कर्मचारी ने सुनाई खरी-खोटी
पुलिस समझाइश के दौरान एक महिला सफाईकर्मी ने नाराजगी जताते हुए पुलिस अधिकारियों को तीखे शब्दों में जवाब दिया। वहीं, अस्पताल परिसर में बने मेडिकल ज्यूरिस्ट कक्ष के बाहर गलियारे में लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए, जिससे आम मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं अधिकारी
थाना प्रभारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी