
चौहटन। गणगौर महापर्व के शुभारंभ के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं व युवतियों के समूह भगवान शिव-पार्वती की पूजा करती नजर आ रही हैं। उन्होंने ईसर-गवर की स्थापना कर पंद्रह दिवसीय गणगौर पर्व का शुभारंभ किया है। इस श्रृंखला में शुक्रवार को चतुर्थी के दिन सिर पर बेड़ले धारण कर ढोल और गाजे-बाजे के साथ वे ईसर-गवर के गीतों के साथ घुड़ले लेकर कस्बे के गली-मोहल्लों में घूमकर गणगौर का आनंद ले रही हैं। होलिका दहन के बाद अगले दिन होली की राख के मुठिये बनाकर पूजा-अर्चना की तथा ईसर-गवर की प्रतिमाएं भी स्थापित की गईं। कस्बे में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज, स्वर्णकार, माहेश्वरी, खत्री, दर्जी व राजपुरोहित समाज सहित कई जातीय समूह तो कहीं सामूहिक रूप से महिलाओं ने गणगौर की पूजा शुरू की है।