बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में चल रही है। हालही में वो प्रभास के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट में नजर आने वाली थी। लेकिन मेकर्स के साथ आपसी मतभेद के कारण एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए ना कह दी। वही अब एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है।
अल्लू अर्जुन के साथ बनेगी जोड़ी
इन दोनों साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी फिल्म AA22xA6 की शूटिंग में बिजी है। रिपोर्ट्स की माने तो अल्लू अर्जुन की यह फिल्म बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही है। एक्शन सीन को बेहतर बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रू को शामिल किया है। मूवी के स्टार कास्ट की बात करे तो, इस फिल्म में दीपिका के अलावा, जाह्नवी कपूर, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर जैसे कई कलाकार नजर आने वाली है।
आपको बता दे, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस नवंबर से अल्लू अर्जुन और एटली के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती है। एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है और वह नवंबर 2025 से सेट पर पहुंचना शुरू कर देंगी। फिल्म की शूटिंग के लिए दीपिका को 100 दिन लगेंगे। दीपिका के किरदार के लिए योद्धा का एक खास लुक और हथियार भी तैयार किया गया है।
एटली की एक बार फिर से नई कोशिश रहने वाली है कि, सिनेमा जगत में वो कुछ नया पर पाए। जिसके लिए उन्होंने अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण पर भरोसा किया है। दावा किया जा रहा है इस फिल्म एक्टर के कई सारे रूप देखने को मिलेंगे। फिल्म की शूटिंग सितंबर 2026 तक चलेगी और मेकर्स इसे 2027 की शुरुआत में बड़े पर्दे पर ला सकते हैं।
यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि यह फिल्म को लेकर फैंस कितना बेसब्र होने वाले है।