राजस्थान के पाली जिले के सोजत रोड में अवैध रूप से गैस पाइपलाइन डालने के नाम पर जगह-जगह सोजत रोड में खड़े किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार ( 7 मई, 2024) को खड्ढे खोदने के दौरान मुख्य जलापूर्ति लाइन के फूट जाने से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह कर निकल गया।
बताया जा रहा है कि अभी तक पानी का निकलना जारी है। ड्रिलिंग करते समय गैस कर्मचारियों की लापरवाही से जलदाय विभाग की मुख्य जलापूर्ति पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे लाखो लीटर व्यर्थ पानी बह गया।
जलदाय विभाग के फीटर शंकर गिरी ने बताया कि गैस पाइपलाइन डालने वाले कर्मचारियों ने ओवरब्रिज के पास बिना परमिशन से ही जगह-जगह खड़े खोदने शुरू कर दिए। जिससे पानी की सप्लाई वाली लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया और हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। जब पानी सप्लाई चालू की तब पता चला कि जलदाय विभाग की पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
2 दिन पूर्व इन्हीं लोगों द्वारा खड्ढे खोदने के दौरान बिजली विभाग 11 हजार केवी लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिससे 24 घंटे तक अनेक गांव की सप्लाई बंद रही थी और अनेक बस्तियों में अंधेरा छा गया था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी गलत और नियम विरुद्ध जगह-जगह गैस पाइपलाइन खोदने के नाम से यह लोग खड्ढे खोद रहे है।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार, पाली