सिरोही। विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रेरित रामनवमी महोत्सव समिति की बैठक शहर के राम झरोखा मैदान स्थित आदर्श विद्या मंदिर में मंगलवार को आयोजित हुई। आयोजन समिति के मीडिया प्रमुख संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आगामी रामनवमी के भव्य आयोजन को लेकर चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शंकर लाल माली ने कहा कि जिले में प्रतिवर्ष रामनवमी पर्व पर भव्य रूप से आयोजन होता आया है।
रामनवमी पर्व पर विशेष आयोजन
इस बार भी रामनवमी पर्व पर विशेष आयोजन होगा, उन्होंने बताया कि 500 वर्षों के संघर्ष के उपरांत अयोध्या में राम मंदिर बना है, माली ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद 17 अप्रेल को पहली रामनवमी है इसलिए जनमानस में भारी उत्साह का वातावरण बना हुआ है माली ने कहा कि इस आयोजन में समग्र सनातन समाज जुड़े इसके लिए कार्यकर्ता प्रयास करे उन्होने कार्यकर्ताओ से रामनवमी समिति के गठन एवं उप समितियां के दायित्व को लेकर सुझाव मांगे।
विश्व हिंदू परिषद जालोर विभाग मंत्री शिवलाल सुथार ने बैठक में बताया कि आयोजन केा लेकर आगामी 30 मार्च को सिरोही नगर के गणमान्य नागरिकों सहित सभी समाजों के अध्यक्ष एवं संस्थाओं के प्रमुखों सहित हिंदू समाज की बड़ी बैठक का आयोजन किया जाएगा,जिसमें संपूर्ण रामनवमी समिति के गठन एवं आयोजन में क्या क्या किया जाये को लेकर चर्चा की जाएगी।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में भारतीय मजदूर संघ के रेवा शंकर रावल, बजरंग दल जिला सहसंयोजक हिमांशु राजपुरोहित ,प्रखंड मंत्री पुखराज सुथार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मानक प्रजापत, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका पिंकी राजपुरोहित, विश्व हिंदु परिषद मातृशक्तिजिला संयोजिका इंद्रा खत्री,सत्संग प्रमुख रंजना बहन, विश्व हिंदू परिषद जालोर विभाग मंत्री शिवलाल सुथार ज़िला कोषाध्यक्ष कपिल त्रिवेदी सिरोही नगर अध्यक्ष विक्रम सिंह नगर मंत्री प्रशांत सिंह समन्वयक सह मंत्री राजेंद्र सिंह, मदन सेन ,विजय सिंह सिंदल नगर सह संयोजक जसवंत माली दीपक माली नगर सत्संग प्रमुख खिमाराम प्रजापति हेमंत वेष्णव महेंद्र सिंह सहित विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।