
Pali। पाली जिले के रोहट उपखंड क्षेत्र की भाकरी वाला ग्राम पंचायत के अरटिया गांव में बरसात के मौसम में कीचड़ की गंभीर समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को SDM पूरण कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए राहत की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की मुख्य गलियों और चौराहों पर हर साल बारिश के दिनों में कीचड़ भर जाता है, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि इस समस्या को लेकर कई बार पंचायत स्तर पर शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हर वर्ष चार माह तक गांव की मुख्य सड़कें कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहता है।
गंभीरता को समझते हुए उपखंड अधिकारी पूरण कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही बीडीओ (विकास अधिकारी) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और संबंधित विभागों को कार्यवाही के लिए सतर्क किया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान वसुंधरा राजे मंच के प्रदेश संगठन मंत्री रवि माली, पाली जिला अध्यक्ष गोपाल दास, तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जैन, उप सरपंच अनद गिरी, श्याम सिंह खींची, देदाराम जयपाल, ओमप्रकाश जयपाल, मांगीलाल दर्जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी