जोधपुर। मकान में घुसकर महिला के साथ लूट करने के मामले में चौकाने वाला खुलासा सामने आया है। मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब का शातिर बदमाश है। जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके के कृष्णा नगर में 17 मार्च को वारदात की थी। मामले में तीन दिन पहले अनूपगढ़ की रायसिंहनगर तहसील में समेजा कोठी निवासी श्रवण कुमार (35) पुत्र तेजाराम नायक को गिरफ्तार किया था।
एक आरोपी अभी भी फरार
अब पंजाब के फाजिल्का जिले में अबोहर तहसील के अमरपुरा निवासी सज्जन (34) पुत्र हंसराज कुमार को बापर्दा गिरफ्तार किया है। लूट करने वाले तीसरे बदमाश श्रीगंगानगर के हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी हड़मान की तलाश कर रही है। हड़मान व सज्ज्न पंजाब के शातिर बदमाश है। हड़मान के खिलाफ 22 और सज्जन के खिलाफ 15 मामले दर्ज है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सज्जन 2018 जोधपुर में चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। सज्जन जोधपुर को पूरी तरह से जानता है।
रुपए आपस में बांटे थे
वहीं श्रवण कुमार व हिस्ट्रीशीटर हड़मान को जोधपुर लेकर आया था। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह तीनों 16 मार्च को ट्रेन से जोधपुर आए थे और मकान में घुसकर 7.50 लाख रुपए, 15 तोला सोना और हीरे की दो अंगूठियां और एक अन्य मकान से रुपए व जेवर चोरी कर ट्रेन से फरार हो गए थे। तीनों ने लूट के रुपए आपस में बांट लिए थे। वहीं सोने के बारे में उनसे पूछताछ की जाएगी।