
भीलवाड़ा। जिले के माण्डलगढ दशहरा मैदान में नवनिर्मित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण मंगलवार को माण्डलगढ विधायक गोपाल लाल खण्डेलवाल के मुख्य आतिथ्य में फीता काटकर किया गया। लोकार्पण समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी, चेयरमेन संजय डांगी, विनोद ओस्तवाल, अनिल पारीक, हरिलाल जाट, अर्जुन ब्रह्मभट्ट, अनीता सुराणा, दुर्गा माली, चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल यादव, एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश चौधरी, फूड सेफ्टी ऑफिसर मनीष कुमार शर्मा, घनश्याम सिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधगण व चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कार्मिक व स्थानीय लौग मौजूद रहे।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुभांरभ होने से क्षेत्रवासियों को अपने नजदीक ही राज्य सरकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि दशहरा मैदान, माण्डलगढ में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लोकार्पण हो जाने से इस चिकित्सा संस्थान पर आसपास के लोगों को राज्य सरकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
इस चिकित्सा संस्थान पर परिवार नियोजन, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच तथा प्रसव, ओपीडी, योग, एनसीडी, टेलीमेडिसिन आदि की सेवाएं आमजन को उपलब्ध हो सकेगी। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की समस्त प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही आमजन के उपचार के लिए राज्य सरकार की निःशुल्क दवाईयों व जांच का लाभ मिल सकेगा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल