
राजस्थान के पाली में दो बसों में टक्कर हो गई। हादसे में ड्राइवर सहित चार यात्री घायल हो गए, जिन्हें निकट के हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इधर बड़े हादसे की सूचना पर बांगड़ हॉस्पिटल प्रबंधन भी अलर्ट हो गया। बाद में हादसे में चार लोगों के ही चोटिल होने की खबर आई। बुधवार को पाली में एक प्रत्याशी की नामाकंन रैली में रोहट क्षेत्र के धोलेरिया, मुरडिया, फैंकारिया सहित आस पास के गांवों के ग्रामीण बसों में भर कर पाली पहुंचे थे।
नामांकन के बाद एक बस मुरडिया गांव में सवारियों को छोड़कर वापस आ रही थी और सामने से कार्यकर्ताओं को छोड़ने दूसरी बस फेकारिया की तरफ जा रही थी। धोलेरिया-नेहड़ा के बीच मोड़ में अचानक दोनों बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे एक बस के आगे ड्राइवर साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस की स्टेयरिंग भी टूट गई। बस में करीब 20 जने सवार थे।
यह हुए घायल
जेतपुर थानाप्रभारी राजेंद्रसिंह ने बताया कि हादसे में कापरड़ा निवासी 45 साल का बस चालक पुखराज खीयाराम दमामी, कंडेक्टर कापरड़ा रावर निवासी 25 साल का बंशीलाल पुत्र रामप्रकाश विश्नोई, फेकारिया निवासी 65 साल का छैलाराम पुत्र चिमनाराम देवासी, फेकारिया निवासी 65 साल के पूर्व सरपंच ढलाराम पुत्र बुद्धाराम प्रजापत के चोटें लगी, जिन्हें जेतपुर हॉस्पिटल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई।