उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 51 सीटों पर टिकट घोषित कर दिए हैं। अभी 24 सीटों पर और प्रत्याशी घोषित किए जाने हैं। लेकिन इन 24 सीटों में छह नाम ऐसे भी हैं, जिन पर सबकी निगाहें लगी हैं।
पीलीभीत से वरुण गांधी, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, केसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह, गाजियाबाद से जनरल वी. के. सिंह, प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी और बदायूं से संघमित्रा को टिकट दिए जाने को लेकर संशय बना हुआ है। सियासी जानकार कहते हैं कि जिन नाम की चर्चा टिकट कटने के तौर पर हो रही है।
वह कितना सच होगी यह तो टिकट बंटवारे के बाद पता चलेगा। लेकिन उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में कुछ नामो में परफॉर्मेंस और कुछ नाम विवादों में आने के चलते कयास जरूर लगाए जा रहे हैं।