
सोजत (Sojat) ब्लॉक के एकमात्र सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति और उल्लास के माहौल में भव्य रूप से संपन्न हुआ। आइये, जानते हैं विस्तार से खबर। समारोह का शुभारंभ संस्थाप्रधान हेमंत आसेरी द्वारा राष्ट्रध्वज फहराकर किया गया, जिसके बाद सजे-धजे परेड दस्तों ने सटीक कदमताल के साथ तिरंगे को सलामी दी। मंच पर पीटी, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य हेमंत आसेरी एवं प्रबंध समिति के सचिव किशनाराम सुथार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के भामाशाह श्रवण कुमार सुथार (व्याख्याता) और श्याम लाल (वरिष्ठ अध्यापक) को साफा व माल्यार्पण के साथ विशेष सम्मान प्रदान किया गया। अभिभावकों की उपस्थिति में हेमंत आसेरी ने विद्यालय की उपलब्धियों, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विभिन्न गतिविधियों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। पूरे आयोजन का कुशल संचालन लाल सिंह लखावत ने किया, जो दर्शकों की तालियों और उत्साह के बीच सम्पन्न हुआ।